Jharkhand Combined 2023: राज्य के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में संचालित कृषि स्नातक पाठ्यक्रम एवं सम्बद्ध विषयों में प्रवेश हेतु झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन 9 जुलाई को किया जायेगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 29 मई से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।
पंजीकरण की अंतिम तिथि (Jharkhand Combined 2023)
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इस संबंध में सूचना जारी की है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई थी, उम्मीदवार समय से फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन भरते समय यदि कोई त्रुटि होती है तो 21-22 तारीख को कोई भी परिवर्तन किया जा सकेगा। यह प्रवेश परीक्षा निर्धारित तिथि को जिला मुख्यालय रांची एवं दुमका में आयोजित की जायेगी.
बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से ही परीक्षा उत्तीर्ण कर कृषि, वानिकी, पशु चिकित्सा और पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और डेयरी प्रौद्योगिकी और कृषि इंजीनियरिंग में बी.टेक पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन किया जाता है।