Sahara India update : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के चौथे दिन सहारा में जमा झारखंड के निवेशकों के पैसे का मुद्दा सदन में उठा. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि भारत के सहारा में 3.7 अरब निवेशकों द्वारा जमा कराए गए 24,548 करोड़ रुपये पर नजर रखी जा रही है. झारखंड के 745 निवेशकों का पैसा लौटाया गया है. जिन लोगों का पैसा अभी तक नहीं लौटाया गया है, उनकी वसूली के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने जमाकर्ताओं की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 112 भी शुरू किया है।
विधायक लंबोदर महतो के ध्यानाकर्षण पर मंत्री बादल पत्रलेख ने जवाब दिया कि देश भर से प्राप्त 19,650 आवेदनों में से 17,526 पर कार्रवाई की जा चुकी है.इस मामले में जल्द ही सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच का गठन किया जाना है. जनवरी 2023 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट का एक पैनल इस मामले को देखेगा. सेबी ने निवेशकों का पैसा कैसे लौटाया जाए, इस पर निर्देश मांगा है।