Dhanbad hit and run case: झारखंड में हिट एंड रन की घटना का मामला सामने आया है. दरअसल, यह एक विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी थी, जो एक इंजीनियरिंग दंपत्ति और उनके मासूम बच्चों को कुचल गई। हादसे के बाद इंजीनियर दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मासूम बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चे की स्थिति को देखते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में शामिल फॉर्च्यून कार धनबाद के रसूखदार रघुकुल परिवार की और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह की बताई जा रही है.
वास्तव में, यह घटना शुक्रवार रात 11 से 12 बजे के बीच धैया थाना क्षेत्र में हुई. यहां, बीसीसीएल के सर्वेयर राणा दास और उनकी पत्नी मानसी दास की कार के टक्कर से मौत हो गई. इस मामले में राणा के भाई ने कहा कि राणा अपने बेटे ऋषभदास को डॉक्टर के पास ले कर गया था. उनकी पत्नी भी गई थीं
कैसे हुआ हादसा? (Dhanbad hit and run case)
बताया जाता है कि राणा अपने बेटे को देखने के बाद बाइक पर पत्नी और बेटे को लेकर घर वापस लौट रहे थे. उस समय दो फॉर्च्यूनर कार चालक एक दूसरे से रेस लगा रहे थे. कार काफी तेज चलता था. तभी बाइक को कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद राणा और उसकी पत्नी हवा में कई फीट दूर उछल गए. (Dhanbad hit and run case)
दिवंगत इंजीनियर राणा दास के भाई हर्ष सिंह ने बताया कि वाहन मैसर्स सिंह नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत था, जो कि झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह की कंपनी है. घटना की खबर मिलते ही झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह देर रात मृतक के परिजनों से मिलने एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचीं. (Dhanbad hit and run case)