Principal Naziruddin Murder Case: गोड्डा के बसंतराय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नजीरुद्दीन की हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिलने के दावे हो रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रिंसिपल के भाई ने ही कॉलेज से जुड़े विवाद के चलते हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने डॉ. नजीरुद्दीन के ड्राइवर रहे अमन राज और शाकिर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर नजीरुद्दीन का शव खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल अवस्था में महागामा दियाजोरी के पास खेतों में मिला था. बताया जा रहा है कि उसका अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
बाबूलाल मरांडी ने पुलिस पर लगाया आरोप (Principal Naziruddin Murder Case)
गोड्डा के बसंतराय कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या के बाद झारखण्ड की सियासत गरमा गई। कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपराधियों ने झारखंड की कानूनी व्यवस्था का उल्लंघन किया है और गोड्डा जिले के बसंतराय कॉलेज के प्रिंसिपल का हथियार लहराते हुए अपहरण कर लिया और हत्या कर दी.
बाबूलाल मरांडी ने गोड्डा पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वे प्रिंसिपल को बचाने में विफल रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गोड्डा पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालकों से हाईटेक रंगदारी लेने के बजाय यदि गंभीरता दिखाई होती तो प्रदेश की प्रतिष्ठा पर यह दाग नहीं लगता. (Principal of Basantarai College murdered)