रांची – झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2021 (जूनियर इंजीनियर) का फाइनल आंसर कुंजी जारी कर दिया गया है. वहीं कई प्रश्नों के उत्तर को संशोधित या रद्द किया गया है. रद्द प्रश्नों का पूर्ण अंक सभी अभ्यर्थियों को प्रदान किया जायेगा. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के छह प्रश्नों को रद्द किया गया है, जबकि तीन के जवाब संशोधित किये गये हैं. वहीं सिविल इंजीनियरिंग के सात प्रश्नों को रद्द किया गया, जबकि दो का संशोधित किया गया. उसी प्रकार जेनरल इंजीनियरिंग व जेनरल स्टडीज के नौ प्रश्नों को रद्द किया गया है, चार प्रश्नों का जवाब संशोधित किया गया. आयोग ने कहा है कि इन संशोधनों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रश्नों की उत्तर कुंजी वहीं होगी, जो औपबंधिक उत्तर कुंजी के माध्यम से संसूचित है, फाइनल आंसर कुंजी के बाद अब किसी तरह की आपत्ति या अभ्यावेदन आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 23 अक्तूबर से लेकर सात नवंबर तक सीबीटी मोड में प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी थी.