Jharkhand Crime Update : रेबिका हत्याकांड (Rebecca murder case) की जांच एसआईटी (विशेष जांच दल) कर रही थी। इस हत्याकांड में डीएनए टेस्ट और फॉरेंसिक की रिपोर्ट अहम होगी। एसआईटी हर कड़ी को जोड़कर जांच को आगे बढ़ा रही है। एसआईटी को अब तक इस मामले में 22 सबूत हाथ लगे हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच सभी साक्ष्य रविवार को फोरेंसिक जांच के लिए सड़क मार्ग से रांची स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजे गए। इस मामले में मुख्य साक्ष्य मैनुल हक मोमिन के फाजिल टोला के घर से बरामद खून से सने सैंडो गंजी व कमीजको प्रमुख सबूत माना जा रहा है।
एसआईटी से जुड़े एक अधिकारी ने रिपोर्टर को बताया कि इस हत्याकांड में यह साबित करना जरूरी होगा कि सैंडो गंजी और शर्ट किसकी है और खून के धब्बे किसके हैं. इसलिए पुलिस अनुसंधान में फोरेंसिक जांच पर विशेष बल दिया जाता है। उधर, बोरियो के पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ पान ने बताया कि एसआईटी में शामिल एएसआई करुण कुमार राय ने आरोपियों के खून से सने कपड़े, गुंजी, हत्या में प्रयुक्त हथियार, बाल, सहित 22 प्रदर्शों को सील किया है.