Jharkhand Tourism: आमतौर पर जब हम कहीं जाने की बात करते हैं तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या दक्षिणी राज्य सबसे पहले हमारे दिमाग में आते हैं। यहां जाना महंगा भी है और हर बार जब आप एक ही जगह जाते हैं तो छुट्टियां बोरिंग हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो झारखंड की ट्रिप प्लान करें। यह एक ऐसा राज्य है जहां आप घने जंगलों से लेकर पहाड़ों, घाटियों, विस्तृत खुले मैदानों, प्राकृतिक झीलों, बांधों, धार्मिक स्थलों आदि का लुत्फ उठा सकेंगे। रोमांच से भरी इन जगहों में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप आने का प्लान करेंगे।
झारखंड की मशहूर जगहें (Jharkhand Tourism)
- रांची के टैगोर हिल, हुंडरू फॉल, रांची हिल स्टेशन, कांके डैम, हटिया संग्रहालय और जनजातीय अनुसंधान संस्थान जैसी घूमने की जगहों को सालभर एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं.
- जमशेदपुर के जुबली पार्क, दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क आदि जरूर घूमने जाएं.
- देवघर के के बैद्यनाथ धाम
- हजारीबाग के कैनरी हिल, रजरप्पा मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि जरूर घूमने जाएं.
- धनबाद के भटिंडा फॉल, मैथनधाम, वाइल्डलाइफ सेंचुरी, शक्ति मंदिर, पंचेतधाम, बिरसामुंडा पार्क जैसी कई जगहों का आनंद जरूर उठाएं.