Deoghar news: गिरिडीह के पारसनाथ से लौटते समय योग गुरु बाबा रामदेव देवघर(Baba Ramdeo in Deoghar) स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रशासन भवन में जाति पुरोहित श्रीनाथ पंडित के नेतृत्व में पांच वैदिक पुजारियों ने उन्हें मंत्रोच्चारण किया। तब योग गुरु ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया। इस मौके पर मंदिर के डीसी सह वार्डन मंजूनाथ भजंत्री ने योग गुरु को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं, पूजा के बाद उन्होंने बाबा रामदेव को स्मृति चिन्ह और बाबा मंदिर से प्रसाद भेंट किया.
 
				
 
														 
														