Young Entrepreneur Program 2025: स्टार्टअप झारखंड (I-Hub Startup Jharkhand Foundation) ने देशभर के स्कूली और कॉलेज के छात्रों के लिए यंग एन्त्रप्रेन्योर प्रोग्राम 2025 (YEP’25) – कल के फ़ाउंडर्स की घोषणा की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में उद्यमिता की सोच को बढ़ावा देना और उन्हें अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम कक्षा 8 से 12 के छात्रों और प्रथम वर्ष के कॉलेज विद्यार्थियों के लिए है। इसमें प्रतिभागियों को 3 सप्ताह का ऑनलाइन बूटकैंप मिलेगा, जहाँ वे सीखेंगे कि किसी विचार को व्यवसाय में कैसे बदला जाता है। इसके बाद एक महीने की इनोवेशन चैलेंज होगी, जिसमें छात्र अपनी टीम बनाकर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे और उसे प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में कुल ₹2 लाख का पुरस्कार रखा गया है। इसके अलावा, प्रतिभागियों को उद्योग के अनुभवी मेंटर्स से मार्गदर्शन, ई-प्रमाणपत्र और देशभर के अन्य प्रतिभाशाली युवाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 रखी गई है। इच्छुक छात्र पोस्टर पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके या आधिकारिक वेबसाइट yep.startupjharkhand.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
स्टार्टअप झारखंड (I-Hub Startup Jharkhand Foundation) के डायरेक्टर मानिक कुमार मानिक ने कहा कि इस पहल से न केवल बच्चों में नई सोच और नवाचार की भावना पैदा होगी, बल्कि वे भविष्य में रोजगार खोजने के बजाय रोजगार देने वाले बनेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि YEP’25 से कई युवा अपने विचारों को साकार करके देश के विकास में अपना योगदान देंगे।