COVID is no more a global pandemic: विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने जैसे ही वैश्विक महामारी के रूप में कोरोना के खत्म हो जाने की घोषणा कर दी है, वैसे ही झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है । यहां पिछले आठ दिनों में एक्टिव केस की संख्या में 64 प्रतिशत की कमी आई है । नए मरीज मिलने से अधिक पुराने मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।
अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी पिछले माह कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था। कोरोना के मिलने वाले नए दैनिक मामले सौ तक पहुंच गए थे, लेकिन राहत की खबर है कि बहुत जल्द ही अब इसका संक्रमण तेजी से कम भी होने लगा है। स्थिति यह है कि राज्य में आठ दिनों से लगातार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घट रही है। एक समय पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 511 हो गई थी, जो अब( 5 मई 2023 ) घटकर 185 हो गई है। (COVID is no more a global pandemic)