Vice President in Dhanbad: आगामी 10 दिसंबर, रविवार को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का धनबाद आगमन करने की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी कड़ी मेहनत की है। उप-राष्ट्रपति इस दौरान यहां आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर उनके आगमन के संबंध में जिले के ट्रैफिक रूट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं।
यहां देखें ट्रैफिक रूट में हुए बदलाव (Vice President in Dhanbad):-
- गिरीडीह /जामताडा से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों की नो-इंट्री प्वाइंट बनाई गई है। चलकरी (तोपचोंची थाना), डोमनपुर (राजगंज थाना), लटानी (पूर्वी टुण्डी थाना), तिलावनी मोड(टुण्डी थाना) और विजय सिंह पेट्रोल पम्प (बरवाअडडा थाना) पर अपराह्न 4 बजे से भारी गाड़ियों का प्रवेश वर्जीत रहेगा।
- सिन्दरी से गोविन्दपुर, धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों को बड़ा नवाटाड (गोविन्दपुर थाना), करमाटांड ढोखरा पलानी (बलियापुर थाना) के पास 4:00 बजे रोका जाएगा। (Vice President in Dhanbad)
- पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बराकर ब्रीज (मैथन ओपी), दुर्गा मंदिर (पंचेत ओपी), श्रम कल्याण केन्द्र (चिरकुण्डा थाना) के पास शाम 6 बजे रोका जाएगा।
- किसान चौक (बरवाअडडा थाना) से बराकर ब्रीज (मैथन ओपी) तक कारकेड के गमनागमन के दौरान सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी और सड़क के दोनों फलकों में वाहनों का पड़ाव वर्जित होगा।
- किसान चौक से मेमको मोड-सिटी सेन्टर लूबी स्कूलर रोड रणधीर वर्मा चौक- पुलिस केन्द्र, धनबाद-आईएसएमगेट-सरायढेला थाना मोड तक करकेंद के आवागमन के दौरान सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी और सड़क के दोनों फलकों में वाहनों का पड़ाव वर्जित होगा।