Army land scam case: सेना के जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अहम कार्रवाई की है। ईडी की रांची टीम ने बुधवार शाम कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन पर रांची के बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड पर एक एकड़ जमीन की धोखाधड़ी से खरीद-फरोख्त करने का आरोप है.
इस मामले में अब तक कुल 10 गिरफ्तारी (Army land scam case)
पूरी जांच करने और पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इससे पहले, ईडी ने भूमि घोटाले के सिलसिले में पूर्व उपायुक्त (डीसी) आईएएस छवि रंजन सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इन पर जमीन घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है. रांची में अब तक पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कुल दस गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रदीप बागची नाम के व्यक्ति ने यह जमीन कोलकाता में जगतबंधु टी एस्टेट के मालिक दिलीप घोष को बेच दी थी. इस कंपनी में सहयोगी के तौर पर अमित अग्रवाल भी शामिल हैं। इन हालिया बड़ी गिरफ्तारियों के साथ, ईडी ने भूमि घोटाले के खिलाफ अपने मामले को मजबूत किया है। (Army land scam case)
इस मामले में ईडी ने पूर्व में रांची में बड़ा गाई क्षेत्र के उप राजस्व निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी काश्तकार प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान, और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। इन दो अहम गिरफ्तारियों ने इस मामले में ईडी के केस को और भी मजबूत कर दिया है। (Army land scam case)