Disrespect of Sarna flag: सरना ध्वज के अपमान को लेकर आज राजधानी रांची में बंद का आह्वान किया गया. सुबह से ही कई संगठनों के लोग सड़कों को जाम करने के लिए निकल पड़े। इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया।
राजधानी रांची में सुबह कई जगहों पर बंद का असर देखने को मिला, लालपुर कोकर में ज्यादा असर नहीं, करमटोली चौक पर जाम लगा रहा, बिरसा चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, वहीं वाहनों को रोक दिया गया.
राजधानी रांची के डीपीएस के बाय पास रोड के पास सड़क पूरी तरह जाम हो गई. विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग यात्रा पर निकले। आदिवासी महासभा कोर कमेटी ने भी इस घटना का विरोध किया और सरना ध्वज जलाने के विरोध में महासभा ने 8 अप्रैल को रांची बंद का समर्थन किया। सरना ध्वज के अपमान के विरोध में आज रांची बंद का आह्वान किया गया है. कल शाम बंद की पूर्व संध्या पर जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। बंद के आह्वान को लेकर रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सरना समाज के लोगों का कहना है कि सरना ध्वज (Disrespect of Sarna flag) का अपमान करने वाले का नाम भी गाय है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कार्रवाई की मांग को लेकर आज हमें सड़कों पर उतरना पड़ा।