मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीन लोग सुषमा बड़ाईक के पास आए और सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर फरार हो गए. सुषमा को गंभीर हालत में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इलाके में गोली मारी गयी है. बताया जा रहा है कि हरमू चौक से सहजानंद चौक के रास्ते में एचआई-211 के सामने आकाश बड़ाईक की बहन सुषमा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सुषमा बदाइक ने पीएस नटराजन (IPS PS Natrajan) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. हालांकि, आईपीएस अधिकारी पीएस नटराजन को बाद में अदालत ने आरोपों से बरी कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि सुषमा अपने बॉडीगार्ड के साथ स्कूटी से जा रही थी. इसी दौरान तीन अपराधी आये और पीछे से उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद सुषमा गिर गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हटिया के डीएसपी राजा मिश्रा ने बताया है कि पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं. अपराधियों को पहचान हो गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
हाई प्रोफाइल लोगों पर लगाये हैं यौन शोषण के आरोप
पुलिस का कहना है कि सुषमा ने कई हाई प्रोफाइल लोगों पर यौन शोषण या रेप के आरोप लगाए हैं. शायद इसी वजह से उन पर हमला किया गया। हालांकि, जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक इसके कारणों के बारे में साफ-साफ कह पाना मुश्किल है।