Santhal called for Jharkhand bandh on July 4: सुंदरनगर के पुरिहासा में माझी बाबा भोक्ता हांसदा के नेतृत्व में ओलचिकी हुल बैसी की बैठक आयोजित की गई. उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से 4 जुलाई को होने वाले झारखंड बंद की सफलता सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की. माझी बाबा भोक्ता हांसदा ने कहा कि आदिवासीवाद की रक्षा के लिए ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे. बंद के दौरान संताल समुदाय के लोग पारंपरिक हथियार और ढोल-नगाड़े के साथ मौजूद रहेंगे. रेल और सड़क मार्ग से परिवहन, व्यापारिक प्रतिष्ठान और स्कूल बंद रहेंगे।
प्रत्येक जोन में बंद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सोमवार शाम को प्रमुख क्षेत्रों में मशाल जुलूस निकालने की अपील की जायेगी. बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. (Santhal called for Jharkhand bandh on July 4)