Rail accident averted in Ranchi: हटिया-राउरकेला रेल खंड के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा रेलवे ब्रिज पर शुक्रवार को असामाजिक तत्वों द्वारा ब्रिज पर लगे 3 नट-वाल्ट को चोरी कर लिया गया. सौभाग्य से समय रहते घटना का पता चल गया और एक बड़ा रेल हादसा टल गया। अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को सुधार लिया. इस संबंध में डीआरएम प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर रांची रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुनाराम मरांडी ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी करायी. आरोप है कि अज्ञात साजिशकर्ताओं ने रेल दुर्घटना करने के इरादे से इस कृत्य को अंजाम दिया.
FIR दर्ज (Rail accident averted in Ranchi)
प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि रांची के जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना की सीमा पर स्थित पीठिया टोली के पास पोल संख्या 428 के पास स्वर्णरेखा रेलवे ब्रिज के लोहे के पिलर पर असामाजिक तत्वों ने 3 नट खोल दिए थे। अगर कोई ट्रेन इस इलाके से गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे अधिकारियों से लिखित शिकायत मिलने पर शुक्रवार दोपहर दो बजे धुर्वा थाना प्रभारी और आरपीएफ कांस्टेबल घटनास्थल पर पहुंचे. (Rail accident averted in Ranchi)