रांची विवि में स्नातक सेमेस्टर दो व चार की परीक्षा चल रही है. इसके लिए अलग से परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुछ दिन पहले प्रश्नपत्र की कमी के कारण फोटोकॉपी कराकर परीक्षा कराई गई, जबकि सिसई के बीएन जालान कॉलेज में तो स्थिति यह हो गई कि प्रश्नपत्र ही ब्लैक बोर्ड पर लगा दिया गया. जिसे देख छात्रों ने परीक्षा दी। ऐसा आठ दिसंबर को सेमेस्टर चार (राजनीति विज्ञान) की परीक्षा में हुआ। इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि यह लापरवाही का मामला है। इस बारे में बात करेंगे।