Winners of Jharkhand Tourism Contest: झारखंड पर्यटन फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा 15 दिसंबर, 2022 को शुरू की गई थी। यह प्रतियोगिता 15 जनवरी, 2023 तक चली थी। झारखण्ड पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार करने के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था जिसके अंतर्गत फोटो, वीडियो और रील्स को अपने Social Media (Facebook, Twitter, Instagram, Youtube) and Blog पर शेयर करके प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था|
प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ग में First, Second, and Third स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को क्रमशः Rs 1,00,000, Rs 75,000, तथा Rs 50,000 की नगद राशि पुरस्कार स्वरुप दी जानी थी| इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में तीन प्रतिभागीयो को Rs 20,000 का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाना था|
हालांकि, झारखंड पर्यटन विभाग ने 9 मई 2023 को विजेताओं की सूचि जारी कर दी है। जारी की गयी सुचना में लिखा है कि – “झारखण्ड पर्यटन फोटोग्राफी / विडियोग्राफी प्रतियोगिता ( दि० – 15.12.2022 से दि० – 26.01.2023) ” में कुल 322 प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न श्रेणियों में साझा किये गये कुल 810 Photo/ Video/Reels का प्रत्येक वर्ग के लिये राज्य स्तर पर अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्धारण तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सांत्वना पुरस्कार का निर्धारण प्रतिभागियों द्वारा Social Media Platform (Youtube, Instagram, Twitter, Facebook) पर Upload किये गए किसी एक आकर्षक Photograph/ Video/Reels/Short Videos को प्राप्त होने वाले Views/Likes (Photograph के case में likes तथा Video/Reels के case में Views) की संख्या के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चयनित करते हुए पुरस्कार वितरण हेतु निम्नवत सूची के अनुसार पुरस्कार का निर्धारण किया गया है :-“