Odia film Charidham premiere: ओड़िया सिनेमा में पहली बार अनुभव मोहंती की फिल्म ‘चारिधाम’ का प्रदर्शन सुबह साढ़े पांच बजे किया गया। कटक के वृंदावन सिनेमा हॉल में दर्शकों का उत्साह देखने मिला। इस अनूठे निर्णय के पीछे अभिनेता की भावनात्मक वजहें रहीं और महेंद्र बेला को ध्यान में रखते हुए यह समय चुना गया। हिमाद्रि तनया दास द्वारा निर्मित और तापस सरघरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म राज्यभर के 71 सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें कई लोकप्रिय कलाकार नजर आए.
