Dead newborn in burning garbage: झारखंड के गढ़वा में नवजात के शव को कूड़े के ढेर में डालकर जलाने का मामला सामने आया है. घटना गढ़वा के मझिगावां रेफरल अस्पताल की है. दाई दौलत देवी, एएनएम निर्मला कुमारी और मंजू कुमारी पर नवजात के शव को कचरे में डालकर आग लगाने का आरोप लगाया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलामू निवासी 22 वर्षीय मधु देवी को प्रसव के लिए शनिवार दोपहर करीब तीन बजे मझिगावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मधु की डिलीवरी के प्रभारी डॉ. मदन लाल, एएनएम मंजू देवी, निर्मला देवी और दाई दौलत देवी थीं, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही नवजात बच्चे की मौत हो गई.
आरोप है कि इसी बीच परिजन अंतिम संस्कार के लिए कफन समेत जरूरी सामान लेने बाजार गए और परिवार को बिना बताए नर्स व दाई ने नवजात को अस्पताल परिसर के अंदर ठोस कचरे के ढेर में डाल दिया और आग लगा दी। (Dead newborn in burning garbage)
12 फीट गहरा गड्ढा में डालकर लगा दी आग (Dead newborn in burning garbage)
मृतक नवजात के मामा ने बताया कि जब वे अंतिम संस्कार के लिए कफन लाने बाजार गए तो एएनएम निर्मला कुमारी, मंजूरी कुमारी व दाई दौलत देवी ने परिजनों को बिना बताए नवजात के शव को अस्पताल परिसर के कूड़ा डालने के लिए बना 12 फीट गहरा गड्ढा में डालकर आग लगा दी। इस अमानवीय घटना की खबर फैलते ही अस्पताल व आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन अस्पताल प्रशासन से नाराज हैं और नर्स व दाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.