मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले करीब दो घंटे तक मगही-भोजपुरी गीत बजाए गए. जबकि नागपुरिया गीत संगीत में पद्मश्री मधु मंसूरी व जानकी देवी ने अपने गायन से सीएम को सुनने पहुंचे लोगों का मन मोह लिया. करीब दो घंटे तक लोग मगही-भोजपुरी के साथ नागपुरी गीतों के संगीत में डूबे रहे। गढ़वा की मेराल प्रमुख सह झामुमो नेता दीपमाला के भोजपुरी अंदाज ने लोगों का मन मोह लिया. उधर, मंचीय कार्यक्रम के दौरान अचानक सीएम हेमंत सोरेन की नजर नीचे बैठे पद्मश्री मधु मंसूरी पर पड़ी. सीएम बिना किसी से कुछ कहे सीधे उतर गए और दूर बैठे मंसूरी जी का हाथ पकड़कर मुख्य मंच पर ले आए और आदरपूर्वक पहली दीर्घा में जगह दी. जिन लोगों ने सीएम की इस महानता को देखा, उन्होंने इस कवायद की दिल से सराहना की.