NIA raid in Jharkhand: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह भाकपा (माओवादी) द्वारा नरेश सिंह भोक्ता की जघन्य हत्या के सिलसिले में गुरुवार को बिहार के औरंगाबाद जिले और झारखंड के पलामू जिले में संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली, 5 गिरफ्तार कमांडरों के घरों की तलाशी ली गई, साथ ही दो संदिग्ध ओजीडब्ल्यू सीपीआई (माओवादी) के जानकारों के घरों की भी तलाशी ली गई। इसके दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और समस्याग्रस्त प्रमाणपत्र सहित विभिन्न डिजिटल गैजेट्स को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में एनआईए की टीम ने बुधवार को झारखंड और बिहार में सात ठिकानों की पहचान की थी.
आखिर क्या है पूरा मामला? ( NIA raid in Jharkhand)
बिहार में NIA की टीम ने बुधवार सुबह पलामू जिले में माओवादी स्टेट कमेटी सदस्य अभिजीत यादव और सब जोनल कमांडर राम प्रसाद यादव के घर पर छापा मारा. एनआईए की टीम ने विभिन्न कागजातों के लिए दोनों माओवादियों के घरों की तलाशी ली थी। माओवादी प्रसाद यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव का रहने वाला है, जबकि माओवादी अभिजीत यादव बंधुडीह गांव का रहने वाला है. (NIA raid in Jharkhand)