Jharkhand band: झारखंड में सक्रिय शीर्ष उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी ने 22 जनवरी को झारखंड बंद (Jharkhand bandh) की घोषणा की। मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी क्षेत्रीय समिति की सदस्य कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद (Jharkhand bandh) का आह्वान किया गया था. गौरतलब है कि भाकपा माओवादी झारखंड क्षेत्रीय समिति के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की.
गौरतलब है कि गिरिडीह जिले के डुमरी थाना अंतर्गत फतेहपुर पुलिस ने 13 जनवरी को भाकपा माओवादी क्षेत्रीय समिति सदस्य कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कृष्णा हांसदा पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने कृष्णा हांसदा के पास से दो करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए हैं। उनके इशारे पर पारसनाथ क्षेत्र में लगातार अभियान चल रहा है। बता दें कि नक्सली कृष्णा हांसदा झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाकों में काफी सक्रिय था.