गढ़वा – खतियान जोहार कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह देर से पहुंची. इस वजह से उनका कार्यक्रम मुख्यमंत्री के आने के पूर्व नहीं कराया जा सका. जब अक्षरा सिंह का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ, तो लोग स्टेज के समीप आने की होड़ लगाने लगे. हुड़दंग देख पुलिस को लाठी चार्च करना पड़ा. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और कई कुर्सियां भी टूट गयीं. इस वजह से अक्षरा का कार्यक्रम तुरंत ही रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस अक्षरा सिंह सहित अन्य कलाकारों को वहां से निकालने लगी. बिना प्रस्तुति दिये वापस जाने से कुछ नाराज लोगों ने अक्षरा सिंह के जाने के दौरान बदसलूकी व हुटिंग की. कुछ लोगों ने उन्हें छूने की भी कोशिश की.