King Racco in Ranchi : कई लाइव कॉन्सर्ट के बाद 17 दिसंबर 2022 को रांची में किंग रोक्को लाइव शो शेड्यूल हुआ था। इस शो के लिए युवाओ में काफी क्रेज़ थी। बहुत सारे लोग उस कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे. रांची आये King Racco ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बहुत ही ख़ास बात बोली थी। उन्होंने अपने बातों से झारखण्ड के युवाओ को काफी प्रभावित किया। आप भी सुनें।
