JSSC assistant teacher result: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के सामाजिक विज्ञान विषय का संशोधित परिणाम जारी किया है, जिसमें 2748 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इससे पहले 3033 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे, लेकिन संशोधन के बाद 285 अभ्यर्थी कम हो गए हैं। कुल 26001 पदों में केवल 9348 उम्मीदवारों का चयन हुआ, जिससे 16653 पद खाली रह गए हैं। कोर्ट के आदेश और दस्तावेजों की जांच के बाद परिणाम में further संशोधन संभव है। नियुक्ति पत्र कार्यक्रम दुर्गा पूजा के बाद आयोजित होगा.
