Jharkhand JTET recruitment: झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के आयोजन से लगभग 41,000 सहायक आचार्य पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ होगा। नई जेटेट नियमावली की तैयारी अंतिम चरण में है और प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है। झारखंड उच्च न्यायालय ने 31 मार्च तक परीक्षा कराने का आदेश दिया है। वर्तमान भर्ती के बाद सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति जेटेट से ही होगी। नई नियमावली में परीक्षा पैटर्न को एनसीटीई मानकों के अनुरूप सरल किया गया है। जिलावार भाषाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
