Jharkhand chief secretary appointment: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगी, हालांकि उनका अंतिम कार्य दिवस 26 सितंबर को था। नए मुख्य सचिव की घोषणा 30 सितंबर को संभावित है। इस पद के लिए 1993 बैच के अविनाश कुमार और 1995 बैच के अजय कुमार सिंह प्रमुख दावेदार हैं। अविनाश कुमार के व्यापक प्रशासनिक अनुभव के चलते उनकी नियुक्ति की संभावना ज्यादा बताई जा रही है। दोनों वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में से किसी एक की नियुक्ति से प्रशासनिक स्थिरता और निरंतरता बनी रहेगी.
