Kudmi rail blockade security: राज्य में कुड़मी संगठनों के 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए हैं। डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि आंदोलन से पहले ही चिन्हित कुड़मी नेताओं को हिरासत में लिया जाए। रेलवे स्टेशनों और रेलमार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे, एंबुलेंस व दंगा रोधी वाहनों की व्यवस्था की गई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। संबंधित स्टेशनों पर जवान बाडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के साथ तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
