JAC Jharkhand Board 12th Result 2024. झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष 12वीं रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी किया है. बता दें कि झारखंड बोर्ड 12वीं की सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) की टॉपर्स लिस्ट अलग-अलग जारी की गई है. स्टूडेंट्स jacresults.com पर झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में कला और वाणिज्य संकाय में जहां लड़कियों ने बाजी मारी है, वहीं ओवर ऑल रिजल्ट में लड़के आगे हैं. जैक झारखंड बोर्ड 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.88 प्रतिशत रहा, जबकि 2023 में 88.67 फीसदी रहा था. यानी इस बार रिजल्ट में करीब दो फीसदी की गिरावट आई है. (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024)
झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख 44 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इंटरमीडिएट की साइंस परीक्षा में कुल 94433 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिसमें कुल 68203 परीक्षार्थी पास हुए हैं इस परीक्षा में 72.70% परीक्षार्थी 1st डिविजन से पास हुए हैं. 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में कुल 25907 स्टूडेंट ने परीक्षा दी, जिसमें से 23235 पास हुए. कुल मिलाकर 90.60% रहा. इसमें 61% 1st डिवीजन से पास हुए. इसी तरह आर्ट्स संकाय में कुल स्टूडेंट 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थी थे, जिसमें से 2 लाख 6 हजार 685 पास हुए हैं. इस संकाय का रिजल्ट 93.7% रहा. (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024)
इंटरमीडिएट आर्ट्स की टॉपर्स लिस्ट
1. जीनत प्रवीन, रांची
2. बहमीं धान, एसएस प्लस हाई स्कूल, खूंटी
3. दीपाली कुमारी, अर्सलाइन
इंटरमीडिएट कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट
1. प्रतिभा साहा, अर्सलाईन
2. रिया कुमारी, अर्सलाइन
3. सृष्टि उरसलाइन
इंटरमीडिएट साइंस की टॉपर्स लिस्ट
1. स्नेहा, अर्सलाइन इंटर कालेज
2. रितिका कुमारी, हजारीबाग
3. पंकज साहू, सिसई
आर्टस रिजल्ट की बात करें तो सिमडेगा जिला अव्वल रहा और पलामू फिसड्डी रहा. इंटरमीडिएट में 84.26 फीसदी लड़के और 86.78 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं. इस तरह इस बार भी बेटियां आगे रही हैं. कॉमर्स रिजल्ट में लातेहार अव्वल रहा है. साहिबगंज फिसड्डी रहा है. जैक झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 40.78 फीसदी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास रहे. (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024)
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित हो गया है. इसके लिए शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह,माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, जैक चेयरमैन अनिल कुमार महतो, जैक वाइस चेयरमैन उमेश सिंह, सेक्रेटरी एस डी तिग्गा पहुंचे थे. जिसके बाद रिजल्ट जारी किया गया है. पिछली साल 2023 झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 92.06% परीक्षार्थी पास हुए थे. वर्ष 2022 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.38% परीक्षार्थी पास हुए थे. झारखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 3,44,822 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. झारखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट साइंस में 94,433 अभ्यर्थी, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024)
इस साल 3,44,822 स्टूडेंट्स ने झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 19 अप्रैल, 2024 को जारी किया गया था. झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी अपडेट्स जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं (Jharkhand Board Intermediate Result). झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित होते ही उसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर एक्टिव कर दिया जाएगा. (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024)