Inauguration of new Sub Post Office: दिनांक 15.06.2023 को झारखण्ड उच्च न्यायालय धुर्वा के नए परिसर में उपडाकघर के नए भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार मिश्रा, माननीय मुख्य न्यायाधीश, झारखण्ड उच्च न्यायालय के कर कमलों द्वारा किया गया| समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सभी माननीय न्यायाधीश एवं श्री राकेश कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष,झारखण्ड परिमंडल उपस्थित थे| दिनांक 15.06.2023 के पूर्व उच्च न्यायालय उपडाकघर, उच्च न्यायालय परिसर डोरंडा में अवस्थित था| उच्च न्यायालय दिनांक 12.06.2023 से अपने नए भव्य भवन धुर्वा में कार्यरत है|
सभी सुविधाएं होगी उपलब्ध (Inauguration of new Sub Post Office)
श्री राकेश कुमार मुख्य डाक महाध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया एवं माननीय मुख्य न्यायाधीश एवं सभी न्यायाधिशों का डाकघर के लिए शानदार किराया-मुक्त नया भवन देने के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया | श्री राकेश कुमार ने बताया की यह डाकघर कोर बैंकिंग सुविधा प्रदान करेगी तथा यहाँ आम जन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगें | साथ ही यहाँ आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्र भी खोला गया है | यहाँ लोग PLI/RPLI प्रीमियम जमा कर सकेंगे तथा डाकघर के सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगें| डाक टिकट संग्रहकर्ता के लिए फिलाटेली टिकट भी यहाँ उपलब्ध है| सुकन्या समृद्धि खाता,महिला सम्मान बचत पत्र एवं अन्य बचत खाता भी खोला जा सकता है |
श्री कुमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट में महिलाओं के लिए एक विशेष योजना का ऐलान किया था | तदनुसार केंद्र सरकार ने दिनांक 01.04.2023 से “महिला सम्मान बचत पत्र” योजना की शुरुआत की है | “महिला सम्मान बचत पत्र” के अंतर्गत महिलाओं के नाम पर दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है एवं इसमें 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देय है | (Inauguration of new Sub Post Office)
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार मिश्रा ने यहाँ उपलब्ध डाक सेवाओं की सराहना की तथा बचत स्कीमों में रूचि दिखाई | उन्होंने कहा परिसर के सभी लोगों का बचत/अन्य खाता खोलने का मुहीम डाक विभाग की ओर से शुरु की जानी चाहिए ताकि यहाँ के सभी न्यायाधीश, वकील, पदाधिकारीगण एवं कर्मचारियों का इसका लाभ मिल सके | इस गरिमामयी मौके पर माननीय न्यायाधीश श्री रत्नाकर भेंगरा,श्री नवनीत कुमार,श्री एस.चंद्रशेखर,श्री सुजीत नारायण प्रसाद,श्री रोंगोन मुखोपाध्याय,श्री एस.एन. पाठक,श्री राजेश शंकर,श्री अनिल कुमार चौधरी,श्री राजेश कुमार,श्री संजय कुमार द्विवेदी तथा श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे| (Inauguration of new Sub Post Office)
डाक विभाग की ओर से श्री उदयभान सिंह वरिष्ठ डाक अधीक्षक,राँची; श्री अमर कुमार वर्मा,सहायक डाक अधीक्षक,राँची तथा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी मौजूद थे | (Inauguration of new Sub Post Office)