Deoghar news: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah reached deoghar) बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे। अमित शाह ने यहां विजय संकल्प रैली में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला किया. हालाँकि, उन्होंने अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजा के साथ की। इसके बाद उन्होंने देवघर में देश के पांचवें नैनो लिक्विड यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी।
नैनो लिक्विड यूरिया प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah reached deoghar) ने कहा कि देवघर की इस धरती और बाबा के चरणों में मैं श्रद्धा से नमन करता हूं. यहां कंकड़-पत्थर में शंकर का वास है। जय जौहर। बाद में शाह ने कहा कि इफको ने दुनिया में पहली बार तरल नैनोरिया का उत्पादन कर बहुत अच्छा काम किया है।
देवघर की इस पवित्र भूमि पर बनने वाली यह फैक्ट्री पूरे संथाल परगना के विकास को सुनिश्चित करेगी। यह संयंत्र प्रति वर्ष 60 मिलियन 500 ग्राम यूरिया नैनो बोतलों का उत्पादन करेगा। यह पूर्वी भारत में बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड के किसानों को कृषि उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगा। शिलान्यास कार्यक्रम से लौटने के बाद शाह ने विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया।