मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा ने झारखंड को चारागाह बनाकर लंबे समय तक लूटा. अगर झामुमो की सरकार साल 2019 में झारखंड में नहीं बनी होती तो आज राज्य बर्बाद हो जाता. मुख्यमंत्री सोमवार को गुमला में खतियानी जौहर यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे. देर शाम सीएम लोहरदगा पहुंचे और कई लोगों की पीड़ा सुनी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद एक दल की सरकार थी जिसने आदिवासियों का 18 साल तक शोषण किया और राज्य को लूटा. साल 2019 में झामुमो के सरकार में आने के बाद आदिवासियों-मूलनिवासियों के हितों की रक्षा के लिए कई फैसले लिए गए. इससे विपक्ष की पाचन क्रिया गड़बड़ा गई है। वे बदनाम करना चाहते हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश में खुशहाली का माहौल है, जो विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है. इसलिए वे लोगों को हिंदू-मुस्लिम और आदिवासियों में लड़ाने का फार्मूला अपना रहे हैं। इसी के सहारे वे अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं। भगवान बिरसा और तिलकामांझी के संघर्ष को हम मिटने नहीं देंगे। सीएम सोरेन सोमवार को खतियानी जौहर यात्रा के तहत जिला मुख्यालय के पुग्गू एयरपोर्ट पर विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।