Hearing in JPSC case: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयोग की नियुक्ति पर सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि सूचना आयोग में नियुक्ति कब तक होगी। मामले में अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी।
जेपीएससी (Hearing in JPSC case) की 7वीं से 10वीं की परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं और कट ऑफ मार्क्स दिखाने के मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उक्त आदेश पारित किया। सुनवाई के दौरान फरियादी अमृतांश वत्स के वकील ने कहा कि राज्य सूचना आयोग में आयुक्त का पद कई माह से खाली है. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर आवेदक का दावा सही है तो सरकार बताए कि सूचना अधिकारी की नियुक्ति कब होगी।