Gangster Aman’s girlfriend arrested: झारखंड पुसिल ने एक गैंगस्टर की प्रेमिका को गिरफ्तार कर संगठित अपराध में शामिल एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. जमशेदपुर पुसिल के अनुसार जेल से अपनी आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने वाले गैंगस्टर व भगोड़े अमन के गिरोह के सदस्यों को उसकी प्रेमिका सलोनी दे रही थी पनाह. यह खुलासा तब हुआ जब जमशेदपुर पुलिस ने गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर की प्रेमिका को पकड़ लिया. अपनी गिरफ्तारी के बाद, सलोनी ने संगठित अपराध में शामिल आपराधिक नेटवर्क का खुलासा किया, जिससे पुलिस हैरान रह गई।
गर्लफ्रेंड सलोनी करती थी गिरोह की मदद (Gangster Aman’s girlfriend arrested)
खुलासा हुआ कि सलोनी की भूमिका अमन के गिरोह के सदस्यों को आश्रय और वित्तीय सहायता प्रदान करने की थी। सलोनी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह गिरोह के सदस्यों के लिए धन की व्यवस्था करती थी और उनकी गतिविधियों में मदद करती थी। उसने आगे खुलासा किया कि संगठित अपराध के माध्यम से प्राप्त रंगदारी को वह बोकारो के सेक्टर 9 निवासी अपने परिचित शानू सिंह उर्फ सलोनी कुमारी के भाई पवन उर्फ गोलू महतो के बैंक खाते में ट्रांसफर करती थी.
अमन सिंह ने तीन महीने पहले पवन के बैंक खाते में यूपीआई के जरिए चार लाख रुपये ट्रांसफर करने की व्यवस्था की थी. अमन के निर्देश पर एक दुकानदार ने पवन के खाते में 1.2 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। (Gangster Aman’s girlfriend arrested)
सलोनी ने पुलिस को बताया कि उसके भाई के खाते में पैसे जमा होने के बाद वह उसे एटीएम से निकालकर पैसे सौप देता था। सलोनी का काम गिरोह के सदस्यों के खातों में पूर्व निर्धारित राशि जमा कराना था। अमन सिंह के निर्देश पर, वह आपराधिक गिरोह के सदस्य विजय सिंह से पैसे लेने के लिए लोहरदगा गयी थी। लोहरदगा में विजय ने उसे 30 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन दिया था। (Gangster Aman’s girlfriend arrested)