Amit Mahato got big relief: झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व विधायक अमित महतो को बड़ी राहत मिली है. अब वह अगले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ सकेंगे. झारखंड हाईकोर्ट ने निचली अदालत में सुनवाई के बाद सजा को 2 साल से घटाकर 1 साल कर दिया. पूर्व विधायक अमित महतो को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इस कारण उनकी परिषद की सदस्यता समाप्त कर दी गई. झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर बेंगरा की बेंच में इसी सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. निचली अदालत ने सजा को 2 साल से बदलकर 1 साल कर दिया.
अदालत ने माना कि उच्चतम सजा निचली अदालत द्वारा दी गई थी. इसका कोई बड़ा कारण नहीं था। इसे ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने उसकी सजा को एक साल कैद में बदल दिया. पहले उन्हें इस सजा के चलते निलंबित किया गया था, अब इस सजा के 1 साल बाद वे पूर्व विधायक कहलाएंगे. सीओ सोनाहातू के कार्यालय के घेराव में कमांडर घायल हो गया. इसी मामले में उसके खिलाफ 2006 में सोनाहाट में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में निचली अदालत ने उन्हें अधिकतम सजा सुनाई थी, जिससे उन्हें विधानसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था. (Amit Mahato got big relief)