डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गया है। फ्रांस ने बुधवार देर रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मोरक्को को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब रविवार (18 दिसंबर) को उसका सामना कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना से होगा। फ्रांस विश्व कप इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंचा है। वह 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। वहीं, 2006 में उसे इटली के खिलाफ हार मिली थी। इस मैच में फ्रांस के लिए थियो हर्नांडेज़ और रान्डल कोलो मुआनी ने दो गोल किए। किलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीज़मैन, ओलिवियर गिरौद और ओस्मान डेम्बेले जैसे स्टार खिलाड़ी इस मैच में गोल नहीं कर सके।