Police-Naxalite encounter in Gumla: गुमला पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है। गुमला से 22 किलोमीटर दूर अंजन मारवा रोड पर हुई मुठभेड़ में दो लाख रुपये के इनामी नक्सली राजेश उरांव को पुलिस ने मार गिराया. इसके साथ ही एक रायफल बरामद हुई है। राजेश उरांव भाकपा माओवादी का कट्टर उग्रवादी था, जबकि मुठभेड़ में एरिया कमांडर रणथू उरांव अपने कुछ साथियों के साथ जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. नक्सलियों के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस जंगल में पहुंच, नक्सलियों से मुठभेड़ में नक्सली राजेश को ढेर किया.
गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी (Police-Naxalite encounter in Gumla)
बताया जा रहा है कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली अंजन और मारवा गांव के रास्ते घूम रहे हैं. इसके बाद एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब के नेतृत्व में पुलिस टीम नक्सलियों को पकड़ने के लिए अंजन और मारवा गांव होते हुए जंगल में दाखिल हुई उसी वक़्त एक नक्सली ने फायरिंग शुरू कर दी।
नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू करने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें पुलिस फायरिंग में नक्सली राजेश उरांव मारा गया। राजेश का घर घाघरा प्रखंड के तुंजो गांव में है. राजेश को चार गोलियां लगी हैं जिसके बाद उसकी मौत हो गयी और उसके अन्य साथी मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 10 से 12 राउंड फायर किया और पुलिस की ओर से 25 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई. जिस जगह पर मुठभेड़ हुयी, उस जगह से 315 बोर की एक राइफल भी बरामद की गई है. (Police-Naxalite encounter in Gumla)