Corona Update : कोरोना की आहट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश जारी किया. संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार से रांची जिले के स्टेशनों, हवाईअड्डों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और प्रवेश बिंदुओं पर स्क्रीनिंग की जाएगी.
रांची में इन केंद्रों पर होगी कोविड जांच
रांची स्टेशन, हटिया स्टेशन, खडगढ़ा बस स्टैंड, आईटीआई बस स्टैंड और रांची एयरपोर्ट पर कोविड जांच दल गठित किये गये हैं. इन जगहों पर सोमवार से टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) किया जाएगा। जबकि रांची जिले के एंट्री प्वाइंट- सिल्ली, बेड़ो और ओरमांझी में भी आज से जांच की जाएगी. सोमवार से रांची एयरपोर्ट और स्टेशन पर 24 घंटे कोरोना की जांच की जाएगी.
Need to be little safe, guys!
Follow every possible norms
अरे बाप रे फिर से आ गया ये करमजली
#CovidIsNotOver Be at home, Be safe
Are yaar phir lockdown lagega kya?
Lagata hai Corona ko India bha gya..hahahaha
Jharkhand govt. phir se nakamyab hogi
Yesa dhak dhak kar rha hai muko toh
Nhi yaarrrrrrr, phir se lockdown nhi chahiye