झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा है. शाम होते ही घरों में दुबकने लगे हैं. मौसम वैज्ञानिक गिरते तापमान की वजह बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान और उत्तर भारत में हो रहे बर्फबारी को बता रहे हैं. रांची में करीब एक सप्ताह से कोहरा भी दिख रहा है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार को रांची का अधिकतम ताममान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 12 दिसंबर से सुबह के समय आसमान साफ रहेगा, लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा. उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान सामान्य मना रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान में 3 से 4 दिनों में 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना है. ऐसे में ठंड अभी और बढ़ सकती है.