Garhwa bus accident: गढ़वा जिले में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यात्रियों को मझिगांवा से गड़वा ले जा रही बस घोड़दाग मोड़ पर पलट गई, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए. जिस स्थान पर बस पलटी वहां एक गहरी खाई के साथ एक तेज मोड़ था, जिससे बस के पहिए हवा में उठ गए। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें से 22 लोगों को चोटें आई हैं. अधिकारी और एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की।
कैसे हुई दुर्घटना (Garhwa bus accident)
घटना कांडी थाना क्षेत्र के घोड़ादाग मोड़ के पास की है. कांडी से गडवा जा रही बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक बस में यात्रियों की काफी भीड़ थी। मझिगांवा से गड़वा जाने के दौरान घोड़ादाग मोड़ के पास बस सड़क से फिसलकर 20 फुट गहरी खाई में पलट गई और चारों पहिए हवा में थे। राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से वाहन का शीशा तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
खबर मिलते ही कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने सभी घायल व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया और उन्हें मझिगांवा के रेफरल अस्पताल में रेफर करने के लिए एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की व्यवस्था की। (Garhwa bus accident)