BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) द्वारा शुक्रवार को ली गई BPSC TRE 3 शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। परीक्षा से पहले ही हजारीबाग, झारखंड में एक बड़ा सॉल्वर गैंग गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और झारखंड पुलिस की एक संयुक्त टीम ने हजारीबाग में छापेमारी कर परीक्षा देने पटना आ रहे 300 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें पटना (Patna), गया (Gaya), नवादा (Nawada) और जहानाबाद (Jehanabad) के परीक्षार्थी शामिल हैं। यह बिहार-झारखंड समाचार में अब तक हुई सबसे बड़ी प्रश्न पत्र लीक कार्रवाई है (BPSC TRE 3 Paper Leak Case)।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन सभी छात्रों को दो दिन पहले पांच बसों से हजारीबाग लाया गया था। इन्हें होटल में रखा गया और प्रश्नों के उत्तर बनाने को कहा गया। इन्हें शुक्रवार सुबह बिहार के कई सेंटरों में परीक्षा देने जाना था, लेकिन इससे पहले पुलिस की दबिश हुई।
परीक्षार्थियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है। इनके प्रश्न-पत्र, BPSC TRE 3 Answer Key, से मेल खाते हैं। परीक्षार्थियों को पटना लाकर पूछताछ की जाएगी। परीक्षा का पेपर लीक होने पर BPSC और EOU का कोई भी अधिकारी स्पष्ट नहीं है।
Bihar Teacher Recruitment Exam के तीसरे चरण की परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक होने को लेकर EOU शनिवार को रिपोर्ट दे सकती है। अब तक, EOU टीम कार्रवाई और गड़बड़ियों की रिपोर्ट बना रही है, जो राज्य सरकार द्वारा BPSC को भेजी जाएगी। रिपोर्ट मिलने पर परीक्षा शनिवार को रद्द कर दी जा सकती है।