Bokaro News: बोकारो के चीरा चास की तनुश्री साव ने आज आपने प्रतिभा के दम पर देश विदेश में पहचान बना रही है. तनुश्री ने 290 क्रोशिया इयररिंग्स के वीडियो ट्यूटोरियल्स बनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में में नाम दर्ज कराया है. तनुश्री ने लोकल 18 से झारखंड से खास बातचीत में बताया कि उन्हे बचपन से ही आर्ट एंड क्राफ्ट में गहरी रुची थी और वो ट्रेंड से थोड़ा हटकर काम करना चाहती थी. इसलिए उन्होने क्रोशिया बुनाई से इयररिंग्स बनाने का फैसला किया और निरंतर उस पर मेहनत करती रही और दो वर्ष बाद उन्होंने इयररिंग्स बनाने की वीडियो यूट्यूब पर डालने शुरू कर दिया. जिसके बाद देश -विदेश में उनके बनाए इयररिंग्स की खूब सरहना की गई. (Bokaro News)
तनुश्री ने बताया कि क्रोशिया डिजाइन कि पहली गुरु उनकी मां मीणा पॉल है. जिन्होंने उन्हें बुनाई से जुड़ी ट्रेनिंग दी और उनके इस काम में उनके पति मनोहर कुमार और बेटी तनुश्री पूरी तरह मदद और समर्थन करते हैं. वहीं, अगला लक्ष्य है की वह महिलाओं को क्रोशिया डिजाइन की ट्रेनिंग दे. ताकि वह आत्मनिर्भर बन रोजगार प्राप्त कर सके. तनुश्री ने बताया कि उनके चैनल श्योर ईट पर लगभग 80 हजार सब्सक्राइबर हैं. जिस पर 400 इयररिंग से जुड़े वीडियो है. जिस पर वह अलग अलग डिजाइन के इयररिंग्स बनाना सिखाती है. (Bokaro News)
क्या है क्रोशिया डिजाइन (Bokaro News)
वहीं, क्रोशिया एक खास तरह की बुनाई है.जिसमे सुई और धागे के जरिए मिनिएचर डिजाइन बनाए जाते है और इसका अधिकतम उपयोग स्वेटर और शॉल के डिजाइन बनाने में उपयोग किया जाता है. (Bokaro News)