Jairam Mahato police dispute: बोकारो जिले के सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) ढोरी एरिया की कॉलोनी में एक क्वार्टर पर अवैध कब्जे के मामले में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम महतो और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। बुधवार देर रात, विधायक महतो की पार्टी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कार्यकर्ताओं ने सीसीएल के डी-2 क्वार्टर पर झंडा और बैनर लगाकर कब्जा जमा लिया।
सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक समर्थक वहां से हटने को तैयार नहीं थे। रात करीब 2 बजे विधायक जयराम महतो स्वयं वहां पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चोर-भ्रष्टाचारी तक कह डाला और सवाल उठाया कि जब उनके कार्यकर्ताओं ने एक क्वार्टर पर कब्जा किया, तो चार थानों की पुलिस फोर्स उसे खाली कराने क्यों पहुंची, जबकि सीसीएल के कई क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है।
विधायक और पुलिस के बीच यह बहस सुबह करीब 3 बजे तक चलती रही, जिसके बाद पुलिस को बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक महतो पुलिस अधिकारियों से बहस करते नजर आ रहे हैं।