Train accident averted in Jharkhand: ट्रेन चालक की सूझबूझ से झारखंड में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. झारखंड के बोकारो में संथाल-डीह रेलवे क्रॉसिंग के पास यह घटना हादसे में तब्दील हो सकती थी. संभावित दुर्घटना क्रॉसिंग पर तैनात एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण हुई थी।
मंगलवार को नई दिल्ली से भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भोजूडीह रेलवे स्टेशन के पास संताल-डीह रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रैक्टर से टकरा गई. ट्रेन के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया। अगर ट्रेन तेज गति से चलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। समय पर ब्रेक लगाने से हादसा टल गया। ट्रैक्टर का ट्रेलर ट्रेन की एक बोगी में फंस गया। राजधानी एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तक वहां रुकी रही जब तक कि ट्रेलर को हटा नहीं दिया गया और ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी।
घटना के बाद रेलवे ने गेट मेन को किया निलंबित (Train accident averted in Jharkhand)
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे क्रॉसिंग के लिए जिम्मेदार गेटमैन को निलंबित कर दिया. घटना मंगलवार शाम करीब 4:45 बजे की है। बताया जा रहा है कि क्रासिंग पर तैनात व्यक्ति ने लापरवाही दिखाई। इस लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन के आने की सूचना मिलने के बावजूद क्रासिंग पर फाटक नीचे करने में देरी हुई। जब तक फाटक उतारा गया तब तक ट्रैक्टर पटरी पर आ चुका था। ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को ट्रैक पर खड़ा छोड़कर वाहन छोड़कर फरार हो गया। (Train accident averted in Jharkhand)