Babulal Marandi Vs Hemant Soren: झारखण्ड में इन दिनों राजनितिक माहौल गरमाया हुआ है। जमीन घोटाले से लेकर खनन घोटाले तक, सभी पर ED का सिकंजा कसा हुआ है। और इस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व में रहे मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन और विपक्छी पार्टी के नेताओ पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है।
मुख्यमंत्री पर साधा निशाना (Babulal Marandi Vs Hemant Soren)
हाल ही में बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा, “खबर आ रही है कि साहिबगंज 1000 करोड़ खनन घोटाले के प्रमुख आरोपी पंकज मिश्रा जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के विधायक प्रतिनिधि है, की तबीयत ज़्यादा ख़राब है। क़ैदी के रूप में उन्हें इलाज के लिये दिल्ली ले ज़ाया गया है। उनका स्वस्थ रहना बेहद ज़रूरी है।
मुख्यमंत्री हेमंत जी से अनुरोध है कि आप “यूज एंड थ्रो” मत करिये। पंकज को यूँ ही उसके हाल पर भगवान भरोसे मत छोड़िये। पाप लगेगा आपको।
आपका फ़र्ज़ और कर्तव्य है कि व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर पंकज को बेहतर इलाज मुहैया कराने का इंतज़ाम कराइये।आख़िर जिस लूट महापाप की सजा वो भुगत रहा है उसके सरग़ना भी तो आप ही हैं न और उसने जो भी किया आपके कहने पर आपके लिये ही तो किया है।” (Babulal Marandi Vs Hemant Soren)