Jharkhand Teacher Vacancy: इस माह के अंत तक झारखंड में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। यह दावा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है. उन्होंने झामुमो विधायक सुदिव्या कुमार सोनू द्वारा राज्य में शिक्षकों की कमी को लेकर कही गई बातों के जवाब में यह बात कही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रदेश के विद्यार्थियों को 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की सौगात दी।
इनमें छात्र लाइब्रेरी, लेबोरेटरी और डिजिटल क्लासेस का इस्तेमाल कर सकेंगे। हेमंत सोरेन ने ये बातें रांची के धुर्वा स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे कुछ भी हासिल किया जा सकता है. दो कमरे और एक शिक्षक को स्कूल नहीं कहा जा सकता। आदिवासियों, गरीबों और दलितों के बच्चे कैसे पढ़ेंगे, यह सरकार का प्रयास है। (Jharkhand Teacher Vacancy)