IIT (ISM) धनबऍद ने वर्ष 2024–25 में एमए में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं. संस्थान के ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस विभाग ने डिजीटल ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज में एमए कोर्स ऑफर किया है. इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक कर सकेंगे.
संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार, 28 मई को लिखित परीकाा संभावित है. 29 मई को साक्षात्कार किए जा सकते हैं. योग्य अभ्यर्थियों की पहली चयन सूची 10 जून को जारी की जाएगी. जिन छात्र-छात्राओं का कोर्स के लिए चयन होगा, वे 11–14 जून 2024 तक शुल्क का भुगतान करेंगे.