New Electricity rate in Jharkhand: झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को यह घोषणा कर बताया कि झारखंड में बिजली के लिए देने होंगे थोड़े और पैसे। घरेलू उपभोक्ताओं को 5 पैसे प्रति यूनिट और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा। कृषि और सिंचाई के लिए उपभोक्ताओं के दरों में काेई बदलाव नहीं। लेकिन फिक्स चार्ज में 20 रुपए की बढ़ोतरी, अब उन्हें 40 रुपए फिक्स चार्ज के रूप में देना होगा।
1 जून से नई दरें लागु (New Electricity rate in Jharkhand)
बदली हुई दरें एक जून से लागू कर दी गई है। बता दें कि आयोग ने उपभोक्ताओं और बिजली निगम के पक्ष को सुनने के बाद सिर्फ 6.50% बढ़ोतरी को मंजूरी दी। जबकि झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने आयोग को टैरिफ पिटीशन भेजा था जिसमें घाटा दिखाते हुए 17% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था।बिजली दर बढ़ने से निगम को 379.91 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।