Action against teachers in Jamtara: जामताड़ा जिले के शिक्षक यू-डाइस पोर्टल पर अनिवार्य फील्ड अपडेट करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे शिक्षा विभाग के कामकाज में देरी हो रही है। शिक्षा विभाग ने 39 से अधिक विद्यालयों के प्राचार्यों को दो दिन के भीतर डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन चेतावनी के बाद भी कार्य पूरा नहीं किया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी दीपक राम ने ऐसे विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर ई-विद्यालय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फील्ड अपडेट करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में प्रखंड कार्यालयों व जटिल सहियाओं की ओर से सभी को मई 2023 तक इस कार्य को पूरा करने का निर्देश देते हुए कई बार स्मरण पत्र जारी किया गया है. हालांकि अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है. यह अत्यंत खेदजनक है। डीएसई ने दो दिनों के भीतर अपने संबंधित स्कूलों के लिए यू-डाइस का काम पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं।
कार्य पूरा नहीं हुआ तो नहीं मिलेगा वेतन (Action against teachers in Jamtara)
पत्र में कहा गया है कि कार्य पूरा होने पर जून माह का वेतन दिया जाएगा। हालांकि, अगर यू-डाइस का काम पूरा नहीं हुआ तो निजी स्कूलों को बंद करने की आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएसई दीपक राम ने इस बात पर जोर दिया है कि सभी स्कूलों को यू-डाइस प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए पर्याप्त समय दिया गया है। अब ऐसे स्कूलों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। (Action against teachers in Jamtara)